प्राकृतिक आपदाओं के शांति हेतु विश्व कल्याणार्थ हेतु श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ एवं संगीतमय भागवत कथा प्रवचन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 22 at 5.42.04 PM

प्राकृतिक आपदाओं के शांति हेतु विश्व कल्याणार्थ हेतु श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ एवं संगीतमय भागवत कथा प्रवचन नागा जी महाराज द्वारा किया जा रहा है।

जी हां सिंगरौली जिले के कचनी ग्राम कन्या हॉस्टल की मैदान में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सत्संग अमृत वर्षा का भव्य आयोजन किया गया है। एवं सभी लोगों से नागा जी महाराज ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर दर्शन परिक्रमा हवन प्रवचन रावण करके अपने जीवन को कृतार्थ करने हेतु एवं किसी भी प्रकार की ग्रह बाधा प्रेत बाधा व जीवन की किसी भी प्रकार की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए यज्ञ का परिक्रमा दर्शन हवन करने से भागवत कथा सत्संग श्रवण करके अपने जीवन को कृतार्थ करें। विशाल कलश यात्रा दिनांक 17/02 /2020 दिन सोमवार पूर्णाहुति 23/2/2020 दिन रविवार विशाल भंडारा दिनांक 24/02/2020 दिन सोमवार को होगा एवं कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक।
यज्ञ करता श्री श्री 108 नागा बाबा श्री भोला दास जी महाराज पंचअॉडी, निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी अयोध्या आयोजन समस्त धार्मिक जनता कटनी ग्राम वासी।

Share This Article
Leave a Comment