खस्ताहाल स्थिति में रोड-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 8

पीपलखेड़ा से सलैया की ओर 10 किलोमीटर का रास्ता है, जिसमें पोलू खेड़ी और थान देर के बीच में एक पुलिया टूटी हुई पड़ी है. और रोड का तो हाल ही बेकार है, कई सालों से देखा जा रहा है की रोड पर 3फीट गड्ढे पड़ गए हैं. पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। और शासन ने कई बार उसकी नपती करा कराकर टेंडर पास कर दिया है. अभी तक कोई रोड का निर्माण नहीं हुआ, और यात्रियों को आने-जाने में बहुत ही दिक्कत आ रही है. बरसात में रास्ता बंद हो सकता है. पीपलखेड़ा से सलैया की ओर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सभी लोगों का कहना है कि, शासन रोड एवं पुलिया का जल्दी कराएं, जिससे परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Share This Article
Leave a Comment