अधिवक्ता संघ के शपथ  ग्रहण मे पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह-आँचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 13

https://youtu.be/1NjokWY1FRQ

गोला गोकर्णनाथ खीरी । जिला लखीमपुर खीरी जिला लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में अधिवक्ता संघ के चुनाव के पश्चात शपथ ग्रहण में पधारे उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील गोला के तहसील गोला के प्रांगण में अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित वकील संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के उद्देश्य से छोटी काशी गोला की धरती पर छोटी काशी गोला की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जिसमें अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाल बिहारी वर्मा उपाध्यक्ष अनबारूल हक.मंत्री नरेन्द्र शुक्ला.उप मंत्री नरेश कुमार आर्य. कोषाध्यक्ष सलामत बेग.पुस्तकआलय नागेन्द्र कुमार सिंह .सहित सभी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई ।इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक अरविंद गिरि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम नव निर्वाचित अधिवक्ताओं को आशीर्वाद प्रदान करते है और हमारा यह मानना है कि वह हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर देश के साथ साथ चलने का कार्य करें .नव निर्वाचित अध्यक्ष लाल विहारी वर्मा एव अधिवक संदीप कुमार अवस्थी ने मुख्य अतिथि से बकीलो के बैठान  लिये टीन शेड की मांग की तो उन्होंने अरविंद गिरि विधायक से अति शीघ्र ही धन मुहैया करा कर अपने कोश से अतिशीघ्र  निर्माण कराये जाने की मांग की तथा वकीलो ने मुंन्शिफ कोर्ट खोलने का भी पत्र दिया कहा कि अतिशीघ्र ही खुलने के प्रयास किये जायें गे।इस अवसर पर लखीमपुर से भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह.अधिवक्ता नरेश सिह तोमर. के के शुक्ला.अरूण दिक्षित.अमित मिश्र.नरेश सिह भदौरिया .दयाशंकर त्रिवेदी.एव अधिवक्ता संघ की चुनाव कमेटी अशोक गुप्ता.सुनील मिश्र. हरिनाम पान्डे.संदीप कुमार अवस्थी.पंकज कुमार वर्मा.अजय यादव सहित तमाम शासन एवं प्रसासन के अधिकारियों सहित भारी मात्रा मे ग्राम प्रधान पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।एवं माइक संचालन बरिस्ठ अधिवक्ता एव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने किया।

Share This Article
Leave a Comment