इंदौर।शहर में लगातार राहगीरों से मोबाइल छीनकर भागने की वारदात बढ़ रही थी। ऐसे में क्राइम ब्रांच के हत्थे दो बदमाश चढ़ गए। जिन्होंने राहगीरों से मोबाइल छीन कर भाग ना कबूल किया।
मिली जानकारी अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस ने विशाल पिता भगवानसिंह मालवीय निवासी भगतसिंह नगर और अभिषेक पिता दुलेसिंह पंवार निवासी गोविंद नगर को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने परदेसीपुरा तीन पुलिया, पारले बिस्कुट फैक्ट्री, टिगरिया बादशाह, रेलवे क्रॉसिंग और सांवेर रोड के फैक्ट्री इलाकों से मोबाइल छीनकर भागना कबूल किया। पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के 8 मोबाइल आरोपियों से जप्त किए।