पाल समाज के पुरुष, महिलाओं ने बिरहा गाना गाया,समाज को किया जागरूक -आंचलिक ख़बरें -रमेश कुमार पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 182

 

जिला कटनी ढीमरखेड़ा क्षेत्रीय ग्राम अंतर्वेद गनियारी में पाल समाज के सामाजिक कार्यक्रम में पुरानी रीति रिवाज के बिरहा गायन महिलाओं एवं पुरुषों ने गाकर सुनाया है। सुशील पाल ने बताया की यह कार्यक्रम समाज हित में रीति रिवाज को जीवित रखने के लिए रखा गया था। कार्यक्रम में शामिल ढीमरखेड़ा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष सुशील पाल,कौड़ी पाल, उपसरपंच भूतपूर्व सरपंच चंदू पाल,झिरमिला महतो, टीका राम लालपुर, उपसरपंच नरेंद्र पाल, उपाध्यक्ष लालपुर नोने पाल, सीता पाल, पंचगनी सोन पाल, पाल समाज विकास समिति के सदस्य जयराम पाल, लटोरी पाल ग्राम खाम्हा,नोने पाल,चोखे पाल, समाज के अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment