सुपौल-इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं का हंगामा प्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 8

सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय गेट के सामने धरना प्रदर्शन दिया, नाराज छात्र परीक्षा केंद्र के बदलाव की मांग कर रहे थे ।प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्र पर संचालक और प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है ।
हाथ मे तख्ती लिए नाराज सैकड़ो की संख्या में समाहरणालय के सामने धरना और प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं का आरोप था कि सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्रा का परीक्षा केंद्र पोलटेक्निक कॉलेज करजाइन कर दिया गया है जहां छात्र छात्राओं को प्रताड़ित किया जाता है । इतना ही नही कहा कि प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं के निजी वाहन से परीक्षा देने पहुंचे कई छात्रों को पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे वजह परेशानियों का सामना करना पड़ता है आरोप तो यह भी लगाया गया है कि परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है और छात्राओं के जांच हेतु किसी भी महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई और छात्राओं का जांच पुरुष कर्मियों से कराया जाता है जिसके बाद परीक्षा केंद्र में उन्हें जाने दिया जाता है कभी कभी गाली गलौज मारपीट का भी कोशिश किया जाता है ।
इसी बात से नाराज इंजीनियरिंग कॉलेज सुपौल के छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करते हुए प्रदर्शन और हंगामा किया ,और अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा ।इस छात्र आंदोलन को nsui के परदेश सचिब साकिब इकबाल का भी समर्थन मिला

Share This Article
Leave a Comment