डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की हॉकी टीम में दमोह के इंजमाम उल हक पिता इश्तियाक खान।का चौथी बार मुख्य गोलकीपर के रूप में चयन हुआ है । दमोह के इतिहास में पहली बार इंजमाम उल हक विश्वविद्यालय टीम मैं बतौर कप्तान भी घोषित कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए १ तारीख को ग्वालियर के लिए रवाना होगी।इस मंजिल तक पहुंचने मै भाई इमरान खान का विशेष योगदान रहा। हॉकी दमोह के सचिव ललित नायक का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा। उपलब्धि पर संरक्षक डॉ अजय लाल दमोह विधायक अजय टंडन राजेश सालोमन हरिशंकर यादव राजीव खोसला मोंटी रैकवार,विकास जैन विवियन राम तरुण नामदेव जुबेर खान ने बधाई दी।