बच्चों को दी सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी
कोमल मूवी दिखाकर बच्चों को किया गया जागरूक
झुंझुनू। महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की ओर से जिले में संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा गुरूवार को टैगोर पब्लिक रूकूल गुढ़ागौडज़ी में स्पर्श अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ ने बताया कि राजस्थान में बच्चों के साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण की घटनाओं के रोकथाम को लेकर सीनियर आईएएस नवीन जैन की ओर से स्पर्श अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरूआत झुंझुनू जिले में भी हो चूकी है जिसके तहत जिले में अलग-अलग ब्लॉक की स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को कोमल मूवी दिखाकर सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी जा रही है।चाइल्ड लाइन टीम सदस्य ललित शर्मा द्वारा कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि प्रतिदिन बच्चों के साथ अनेक प्रकार की अनैतिक घटनाऐं घटित हो रही है ऐसे में सभी बच्चों को संभल कर व सुरक्षित रहना चाहिए। शर्मा ने बताया कि आप जब भी किसी भी प्रकार की परेशानी में हो या आप असुरक्षित महसुस करे तो आप चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे आपकी मदद की जाऐगी। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य भवानी प्रसाद ने भी बच्चों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी व चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य ललित शर्मा, मुन्नी देवी,नीतू,सुमन मील,स्कूल अध्यापक अरूण सैन,कमलेश शर्मा व चन्द्रा अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।