कोरोंना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन की अपील पर कोमी। एकता कमेटी के द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया
सिवनी नगर पालिका चोक में रोको टोकों अभियान के तहत सड़क से गुजरने वाले सभी नागरिकों को मास्क लगाने की सलाह दी और जिन राहगीरों के पास मास्क नहीं था उन्हें कोमी एकता कमेटी द्वारा निशुल्क मास्क दिया गया