पुरूषोत्तमदास महाराज बने मिहोनी माता मन्दिर के महंत-अटल तिवारी-आंचलिक ख़बरें

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 19 at 8.47.09 PM

लहार ब्रेकिंग.लहार अनुभाग के मिहोनी धाम के जनक श्री 1008 खड़ेश्वरी महाराज के व्रहमलीन होने के बाद उनके शिष्य रहे श्री श्री 108 पुरुषोत्तम दास महाराज को सर्व सम्मति के साथ सभी साधु संतो के बीच प्रस्ताव पारित कर मिहोनी माता मन्दिर के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज को महंत के रूप में चुना गया ,, इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ गोविन्द सिंह ने शॉल श्री फल देकर सम्मान किया ,उन्होंने कहा मन्दिर के महंत किसी जाति वर्ग विशेष का नहीं होता संत सर्व समाज का होता है । खड़ेश्वरी महाराज ने मिहोनी माता मन्दिर को धाम के रूप में परिवर्तित किया ,, जिसमें पुरषोत्तम दास महाराज उनके विशेष कृपा पात्र बने ,आज सर्व समाज के बीच सभी संतो ने उन्हें महंत के रूप में चुना है क्षेत्र का जन प्रति निधि होने के चलते मंदिर से लेकर पुल तक सड़क निर्माण के लिए शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा ,,बिजली पानी,सड़क सभी प्रकार से मिहोनी गांव के विकास कार्य में मेरे द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी पूर्व मंत्री विधायक डॉ गोविंद सिंह लहार।

Share This Article
Leave a Comment