भितरवार –केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी एवम भाजपा नेता महीप यादव बुधवार को विगत कुछ दिनों पहले हुई ओलावृष्टि प्रभावित गांवों में किसानों की फसलों का जायजा लेने पहुंचे और किसानों के हुए नुकशान पर जल्द ही सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया इस दौरान भाजपा नेता यादव ने किसानों से कहा कि इस विपदा में प्रदेश के मुखिया शिविराज सिंह एवम उनकी पूरी टीम आप सबके साथ है और कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है आप निराश न हो जल्द ही खेतों का सर्वे पूरा कर सरकार द्वारा पीड़ित किसानों को शीघ्र ही उचित मुआवजा दिया जाएगा ।और सरकार से जर सम्भव मदद दिलाने के लिए में आपके साथ खड़ा हूँ । इस दौरान भाजपा नेता यादव ने करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया इस अवसर पर उनके साथ 1 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।