गुरु पूर्णिमा पर युवा साईं सेवा समिति द्वारा साईं पालकी निकाली गई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 3

 

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर युवा साईं सेवा समिति द्वारा साईं पालकी निकाली गई.
झाबुआ पुलिस लाइन स्थित साईं मंदिर से साईं पालकी की शुरुआत हुई। साईं भक्तों द्वारा साईं मंदिर को फूलों से और लाइटों से आकर्षक रूप में सजाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं मंदिर पर मौजूद थे. साईं पालकी की शुरुआत साईं मंदिर से हुई, जो राजगढ़ नाका, राजवाड़ाऔर नगर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण करते हुए, वापस साईं मंदिर पहुंची। साईं पालकी का जगह जगह स्वागत किया गया। राजपूत समाज द्वारा साईं पालकी का फूलों से स्वागत किया गया। साईं पालकी मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों बैंड बाजों पर साईं बाबा के रंग में रंग कर नाच गाकर, हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई। यहां मंदिर पर साईं बाबा की आरती की गई, उसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। पिछले 11 वर्षों से साईं पालकी का आयोजन युवा साईं समिति द्वारा किया जा रहा है।

 

Share This Article
Leave a Comment