जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर किया गया जन शिकायतों का निस्तारण-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 28 at 6.01.57 PM

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुड़वार व धनपतगंज में थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचकर सुनी गई जन शिकायतें।

उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुड़वार व धनपतगंज में पहुंचकर समाधान दिवस पर आये हुए जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय कुड़वार व धनपतगंज में आनलाइन शिकायतों के निस्तारण हेतु जायजा लिया एवं त्वरित निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।डीएम व एसपी द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गांवो में गरीबों एवं असहाय लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध एंटी भूमाफिया एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करे, भूमिधरी जमीन, ग्राम समाज की जमीन से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये।

WhatsApp Image 2021 08 28 at 6.01.56 PM

डीएम व एसपी द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में लेखपाल व हल्का सिपाही को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर संबंधित अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिये। डीएम व एसपी द्वारा अवैध रूप से सरकारी भू संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। डीएम व एसपी ने कहा की पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। तत्पश्चात थाना धनपतगंज में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष धनपतगंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्राधिकारीगण द्वारा उपस्थित रहकर जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कुड़वार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली धनपतगंज तथा पुलिस व राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment