वंचित ग्रामों के किसानों ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री को कराया समस्या से अवगत
विदिशा // जिले के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय सागर डैम की नहर से वंचित किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी राजेश धाकड़ के नेतृत्व में मंगलवार को संजय सागर डेम की पूर्व में स्वीकृत सापन उध्रहन सिंचाई योजन अंतर्गत शेष बचे गांवों जो कि ग्राम डंगरवाड़ा से प्रारम्भ होकर खताखेड़ी, बेरखड़ी किरार ,रुसल्ली ,मोहि, सकतपुर,विछिया में नहर चालू करबाने ब अधूरी नहर का निर्माण पूर्ण करबाने हेतु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर किसानों की समस्या से श्री चौहान को अबगत कराया जिसमे मुख रूप से बन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राममोहन बघेल, पाली के सरपंच दुष्यन्त सिंह धाकड़, मोहि के सरपंच मोहित धाकड़, रघुवीरसिंह, भीम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।