खबर डबरा से सुबह से तीनों सेंटर पर 500 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए कुछ छात्र अनुपस्थित भी रहे जहाँ देखा जाए तो तीनों सेंटर में नकल का कोई सिस्टम ही नहीं था तीनों सेंटर में कैमरे लगे हुए थे कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में हिन्दी के पेपर मे शिक्षकों ने छात्रों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी काफी समय के बाद छात्र परीक्षा देने आए.
गवर्नमेंट हाई स्कूल कन्या हाई स्कूल संत कवर राम हाई स्कूल आदि सेंटर में छात्र परीक्षा देने गए सभी छात्र अपने सेंटर पर मास्क लगाकर आए और केरोना का पालन भी किया