सुपौल-4 जनवरी को एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ संविधान बचाओ मार्च-आंचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 166

आगामी 4 जनवरी को एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ संविधान बचाओ को लेकर बहुजन समाज की विशाल शांति पूर्ण मार्च ।

संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में बहुजन समाज की एक बैठक डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद की अध्यक्षता में की गई।बैठक में सभी बहुजन समाज के ओर से निर्णय लिया गया कि आगामी 4 जनवरी को एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ संविधान बचाओ को लेकर शांति पूर्ण मार्च निकाला जाएगा।बैठक के दौरान अपने संबोधन में डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा लाई काला कानून से हमलोगों का अस्तित्व खतरे में आ गया हैं।हम भारतीय जिनके वोटो से सरकार बनी हैं।आज सरकार पूछ रही हैं कि तुम भारतीय हो कि नही उन्होने कहा कि जबतक सरकार बिल वापस नही लेगी तबतक हमलोगों का संघर्ष अनवरत जारी रहेगी।इस मौके पर राजेश कुमार गजेश,डॉ. अमित कुमार,प्रखण्ड अध्यक्ष रालोसपा नीलाम्बर निराला,नशिम,नीतीश कुमार सहित बहुजन समाज के सभी लोग मौजूद थे

Share This Article
Leave a Comment