दिव्यांग बच्चों को खेल सामग्री भेंट की, लड्डू खिलाकर कराया मुँह मीठा
राजेंद्र राठौर
झाबुआ स्थानीय जिला दिव्यांग केंद्र द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के हॉस्टल में आज अवकाश के दिन जिला प्रबंध समिति के सदस्य एवं डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर विथ दिसबेलिटीज परसन के जिलाध्यक्ष यशवंत भंडारी ने वहाँ निवास रत बच्चों को उनके खेलने के लिए खेल सामग्री के रूप में फुटबाल, रिंग, क्रिकेट के बल्ले एवं बॉल आदि भेंट किये साथ ही हनुमान जयंती के पावन पर्व पर सब बच्चों को हाथों से लड्डू खिलाकर उनका मुँह मीठा कराया
उक्त जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी आनंद चौधरी गोलू ने बताया की दिव्यांग केंद्र की स्थापना से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी एवं विघ्नहरा चेरेटिबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने दिनांक 7अप्रेल 2023को दोपहर 3बजे दिव्यांग केंद्र जाकर सभी बच्चों से मुलाक़ात कर उनके हालचाल जाने साथ ही हनुमान जयंती की बधाई भी दी

खेल सामग्री की भेंट
इस अवसर पर वहाँ निवास रत बच्चों को उनके मनपसंद खेल खेलने के लिए दो फुटबाल, रबर रिंगे, दो बेट तथा बाले आदि भेंट कर उनके साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साह वर्धन किया, तथा उनको खेलना भी सिखाया
मंत्र जाप एवं हास्य योग कराया
इस अवसर पर सभी बच्चों का ॐ मंत्र का सामूहिक जाप करवा कर उनकी आवाज को खोलने का का अभ्यास करवाया, तथा उनके आनंद मय जीवन के लिए उनके साथ हास्य रस भी करवाया लड्डूओं से मुँह मीठा करवाया
इस अवसर भंडारी परिवार की और शार्दुल,जिनाश ने सभी बच्चों को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर बच्चों का मुँह मीठा कराया,
बहुत ख़ुश हुए बच्चे
आयोजन में दिव्यांग बच्चों ने खूब एन्जॉय किया, तथा सबके चेहरे पर हर्ष एवं उत्साह झलक रहा था