लाडली बहना योजना का दूरदराज के क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं – मुख्यमंत्री

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 14 at 41035 PM 1
#image_title

राजेंद्र राठौर

गेहूं उपार्जन केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो

झाबुआ 14 अप्रैल

झाबुआ , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कमिश्नरो एवं कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि लाडली बहना योजना का प्रदेश के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रचार प्रसार का कार्य स्थानीय भाषा में हो यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि दूरदराज जनजाति क्षेत्रों में लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन भी कराएं तथा सोशल मीडिया का उपयोग भी सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिश्नरो एवं कलेक्टरो को निर्देशित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहना योजना के प्रचार में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। लाडली बहना योजना की जानकारी प्रदेश की दूरदराज की महिलाओं को होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं कि गेहूं उपार्जन केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो यह सभी कलेक्टर सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन का कार्य सहजता से होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि गेहूं उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए अच्छी व्यवस्था हो किसानों के लिए छाया, पेयजल, अच्छी बैठक व्यवस्था हो, विलंब होने पर किसानों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उपार्जन केंद्रों में खराब मौसम को दृष्टिगत रखते हुए तिरपाल आदि की व्यवस्था भी रखना सुनिश्चित।

WhatsApp Image 2023 04 14 at 41035 PM
#image_title

मुख्यमंत्री ने गेहूं उपार्जन केंद्रों में तौल कांटे और हमाल कि समुचित भी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन केंद्रों से गेहूं का परिवहन समय पर सुनिश्चित कराएं तथा किसानों को राशि का भुगतान समय पर हो यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कमिश्नरो और कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई है ओलावृष्टि में हुई क्षति का तत्काल सर्वे कराएं तथा किसानों को नई दरों पर क्षति राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment