बीनागंज बाजार पूर्णतः बंद रहा, व्यापारियों ने किसानों के समर्थन में दिखाया एकजुटता

Anchal Sharma
1 Min Read
beenaganj bajar band

गुना के बीना गंज में किसानों के समर्थन में बाजार बंद रहा

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

गुना के बीनागंज में किसानों के समर्थन में आज बीनागंज का पूरा बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने सब्जी मंडी, कृषि उपज मंडी सहित सभी प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखकर अपना एकजुट समर्थन व्यक्त किया।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि “हम व्यापारी हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों को जब भी किसी प्रकार की समस्या आएगी, हमारा समर्थन उनके साथ रहेगा।”

व्यापारी संघ ने कहा- यह क्षेत्र किसानों का

व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष बबलू चौकसे एवं निदेशक ने कहा कि यह क्षेत्र किसानों पर आधारित है, इसलिए व्यापारियों ने एकजुट होकर बाजार एवं मंडी को एक दिन के लिए बंद रखा है। उन्होंने कहा कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर व्यापारी समाज किसानों के समर्थन में ऐसे कदम उठाने के लिए तैयार है।

किसान प्रतिनिधि श्याम मीना का बयान

वहीं किसान प्रतिनिधि श्याम मीना (कीताखेड़ी) ने व्यापारी संघ के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि “किसानों के समर्थन में बाजार बंद रखने के लिए हम व्यापारी समुदाय के आभारी हैं

Share This Article
Leave a Comment