गुना में पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
गुना में धाकड़ कॉलोनी निवासी पूजा रजक पत्नी नीरज रजक ने अपने पति पर लगातार प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि वह पिछले एक वर्ष से पति से अलग रह रही है और उसका तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है।
मेडिकल कराकर भी पुलिस ने कार्यवाई
पूजा रजक ने बताया कि जब भी उसके साथ गंभीर मारपीट होती है, वह सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराना चाहती है, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जाती और केवल एनसीआर काटकर मामला टाल दिया जाता है। पीड़िता का यह भी कहना है कि मारपीट के बाद उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पीडिता का बयान
पीड़िता ने बताया कि ताजा घटना 15 दिसंबर 2025 की है, जब वह काम पर जा रही थी, उसी दौरान सिटी कोतवाली क्षेत्र में पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में उसके हाथों से खून निकल आया और दोनों हाथों में सूजन आ गई।
पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में भी दो बार दिया आवेदन
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में दो बार आवेदन देने और सिटी कोतवाली में शिकायत करने की बात कही है, लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। पूजा रजक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने केवल एनसीआर काटकर मामले को समाप्त कर दिया।
पीड़िता ने वीडियो व अन्य दस्तावेज उपलब्ध होने की बात कहते हुए निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने और न्याय दिलाने की मांग की है।

