कस्तूरी संस्था द्वारा किया गया प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम, छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
एकर जिला हमीरपुर सरीला क्षेत्र के स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धगवाँ में प्रतिभा सम्मान एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन “कस्तूरी एक खोज” संस्था द्वारा संपन्न कराया गया।
आपको बता दें कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की क्रांति लाना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सरीला श्री दृगपाल राजपूत, प्रधानाचार्य भरत कुमार विद्यालय खेड़ा, शिवकरन, प्रवक्ता बी एन बी इंटर कालेज राठ श्री चन्द्रशेखर राजपूत, एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान धगवाँ चरण सिंह राजपूत रहे ।
कस्तूरी एक सोच संस्था के संस्थापक जीतेन्द्र सिंह गिल, हरेंद्र सिंह राजपूत, सौरभ कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे 90 बच्चो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर अनिल कुमार प्रधानाचर्य विवेकानन्द विद्यालय धगवा, अरविंद कुमार प्रजापति एवं शिक्षक मुलायम सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बहुत संख्या में प्रतिभागी बच्चों के साथ साथ अभिवावक गण मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह उप प्रबंधक (एन टी पी सी लिमिटेड) एवम् इं. रोहित कुमार द्वारा बच्चो को कैरियर गाइडेंस दिया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक हरेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा ऐसे बच्चों के सहयोग का आश्वाशन दिया गया जो धन के अभाव के शिक्षा नहीं ले पा रहे एवम् अभिवावकों को शिक्षा के अनुकूल माहौल बनाने के मौजूद रहीं एवम् पूर्ण सहयोग किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक श्रीराम राजपूत, प्रबंधक भगत सिंह विद्यालय सरीला रत्नेश, समाजसेवी अशोक सिंह सरीला, इं. रोहित कुमार एवं समस्त ग्रामीण सम्मानित लोग शामिल रहे ।