Harvard University: हॉवर्ड में विदेशी छात्रों के बैन पर कोर्ट ने ट्रंप को दिया झटका, फ़ैसले पर लगाई रोक

Anchal Sharma
5 Min Read

Harvard University Visa Latest News: अमेरिका की एक संघीय अदालत ने विदेशी छात्रों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने ट्रंप के प्रतिबंध वाले फैसले पर रोक लगा दी है।

Harvard University News 2025: ट्रंप को झटका, विदेशी छात्रों पर बैन पर कोर्ट ने लगाई रोक

Harvard University Visa Update:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी जिद्द के चलते कई ऐसे फ़ैसले ले रहें हैं जिन्हें लेकर अमेरिकी कोर्ट रोक लगा रहा है। अमेरिका की एक संघीय अदालत के फेडरल जज ने ट्रंप के उस फ़ैसले पर रोक लगाकर विदेशी छात्रों को बड़ी राहत दी है। ट्रंप ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद हावर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप के फ़ैसले के खिलाफ अदलत में एक याचिका दायर की थी। हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ने दलील दी थी। कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला एक तरफा है। इससे अचानक लगाए गए प्रतिबंध से हजारों छात्रों का भविष्य खराब हो सकता है। हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से वकील ने यह भी कहा कि उनका फैसला यूनिवर्सिटी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है। यह कार्रवाई हमारे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

Harvard University,कोर्ट ने ट्रंप के फैसले को निंदनीय बताया

फेडरल जज के फैसले के बाद विदेशी छात्रों में खुशी की लहर है। शुक्रवार को फैसला आने के बाद छात्रों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही साहसपूर्ण फैसला भी बताया। शुक्रवार को अमेरिका की संघीय अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर यह प्रतिबंध लागू होता है तो अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी यूनिवर्सिटी हावर्ड यूनिवर्सिटी को तत्काल और अपूर्णीय क्षति हो सकती है। फेडरल जज एलिसन बरोज ने आगे कहा कि राष्ट्रपति की कार्रवाई ने पिछली निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर उचित प्रक्रिया को दरकिनार किया है। हमनें ट्रंप के प्रतिबंध वाले आदेश पर रोक बढ़ा दी है। अदालत में ट्रंप प्रशासन के वकील के पास कोई तर्क नहीं था। डोनाल्ड ट्रंप से विवाद के बीच हावर्ड यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एलन एम गार्बर ने मीडिया से कहा था कि विदेशी छात्रों के बिना हावर्ड यूनिवर्सिटी कुछ नहीं है। क्योंकि विदेशी छात्र ही उसके मिशनों में अहम योगदान देते हैं। ट्रंप हावर्ड यूनिवर्सिटी को क्यों टारगेट कर रहे है। ये तो मुझे नहीं पता। लेकिन मैं हजारों विदेशी छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकता।

क्या था हावर्ड यूनिवर्सिटी और ट्रंप के बीच विवाद

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित हावर्ड यूनिवर्सिटी के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा है। ट्रंप ने अपने एक आदेश में हावर्ड यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले करोड़ों डॉलर के अनुदान पर रोक लगा दी थी। जिससे रिसर्च से जुड़े छात्रों को देश छोड़ना पड़ा। कई छात्रों का वीजा भी रद्द किया गया था। इतना ही नहीं ट्रंप ने विदेश छात्रों पर प्रतिबंध लगाते हुए हावर्ड यूनिवर्सिटी को बीच में ही छोड़ने का आदेश दिया था। यह रोक शुरुआती 6 महीने के लिए लगाई गई थी। इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर उठी चिंताओं का भी हवाला दिया गया था। ट्रंप ने कहा था कि जरुरत पड़ी तो प्रतिबंध को 6 महीने से आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में कितने विदेशी छात्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आई हैं। वो कुछ ना कुछ बदलाव कर रहे हैं। ट्रंप ने जिस अमेरिकी प्रतिष्ठित हावर्ड यूनिवर्सिटी पर प्रतिबंध लगाया था। उसमें करीब 6800 विदेश छात्र पढ़ते हैं। ये छात्र दुनिया के 150 से अधिक देशों से आते है। जिसमें लगभग 800 छात्र भारतीय हैं। ऐसे में ट्रंप प्रशासन के जिद्दी फैसले से इन छात्रों का भविष्य अंधकार में जा सकता था। क्योंकि इन छात्रों ने ना सिर्फ पैसे खर्च किए हैं बल्की रिसर्च भी की है। अधूरी पढ़ाई छोड़ने के बाद शायद ही कोई अन्य यूनिवर्सिटी इन्हे एडमिशन देती। ट्रंप ने तब यह भी कहा था कि हावर्ड यूनिवर्सिटी से निकाले गए विदेशी छात्रों को कोई भी अमेरिका की दूसरी यूनिवर्सिटी दाखिला नहीं दे सकती। ऐसे में हावर्ड यूनिवर्सिटी के पास अपनी साख बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जहां कोर्ट ने ट्रंप को झटका देते हुए रोक लगा दी |

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

LinkedIn: aanchalikkhabre

यह भी पढ़े: Harvard University: ट्रंप के फ़ैसले से “हावर्ड यूनिवर्सिटी” को झटका, क्या होगा Indian Students पर इसका प्रभाव?

Share This Article
Leave a Comment