ग्राम पंचायत पैला में हुआ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण जिसके दौरानलालाराम गौतम देवता दिन शुक्ला रामकुमार गौतम राकेश शुक्ला सहाबुद्दीन सा मस्जिद के नल का पानी राजन लाल दीक्षित रामसनेही दीक्षित राम चंद्र त्रिवेदी अशोक दीक्षित सरीफ शाह नफीस शाहअनिल श्रीवास्तव सत्रोहन लाल शर्मा श्रीपाल मिश्रा अंबिका प्रसाद अग्निहोत्री श्रीराम त्रिवेदी जमुना प्रसाद दीक्षित मेवालाल दीक्षित लोगों का पानी सड़कों पर बहाया जा रहा है गंदी नालियों का अपने घरों का पानी भरा जा रहा है जिसके कारण दुर्गा मां के मंदिर से साधन सहकारी समिति बैंक तक बराबर गंदी नालियों का पानी बह रहा है जिससे आए आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कत हो रही है और स्कूली बच्चों को भी दिक्कतें हो रही हैं
लखीमपुर खीरी-सड़क पर बहाया जा रहा घरों का पानी-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला
