कोरोना से नहीं,भूख से मरने को मजबूर कर रहे हैं पलायन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
corona

झुंझुनू प्रशासन की नाकामी आई सामने

झुंझुनू प्रशासन की नाकामी आई सामने भूखे प्यासे गरीब लोग छोड़ रहे हैं झुंझुनू नहीं मिल रहा है उनको खाना पैदल ही चल दिए दूसरे राज्यों की ओर उनका साफ कहना है कि चार रोज से भूखे बैठे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली अब भगवान भरोसे पर अपने घरों की ओर चल दिए हैं ताकि कम से कम जान तो बचा सके झुंझुनू प्रशासन केवल भामाशाह से चंदा इकट्ठा करने में लगा है और अपनी पीठ थपथपा रहा है जबकि उनको भूखे प्यासे गरीब लोगों की कोई परवाह नहीं है इससे साफ लगता है कि झुंझुनू में बैठे मठाधीश की नाकामी उजागर हो गई है जिसके चलते आम जनता में भारी रोष व्याप्त है आने वाले समय में यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो इससे बड़ी और प्रशासन की नाकामी राज्य सरकार के सामने क्या होगी एक तरफ मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कोई भूखा न सोए मगर झुंझुनू मुख्यालय पर लोग भूख के मारे अपना स्थान छोड़ रहे हैं और पैदल ही घरों की तरफ अपनी जान बचाने के लिए चल दिए है। जिला कलेक्टर को गहरी नींद से जागना होगा और इन गरीबों की सहायता के लिए कोई निर्णायक कदम उठाना होगा इस चैक वाली फोटो फोबीया से भी बाहर निकलना होगा।

झुंझुनू से ग्वालियर के लिए निकले लोग पैदल ही परिवार के साथ चल पड़े। अपनी जान बचाने के लिए उनका साफ कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली चार रोज से भूखे बैठे हैं इसलिए जान है तो जहान है बच्चों के साथ पैदल निकल लिए।

Share This Article
Leave a Comment