Hit and Run Law के विरोध में वाहन चालको ने शुरू की हड़ताल एवम ज्ञापन दिया

Aanchalik Khabre
4 Min Read
IMG 20240101 WA0083

Hit and Run Law के विरोध में वाहन चालकों ने सोमवार सुबह से हड़ताल शुरू कर दी

Hit and Run Law के विरोध में वाहन चालकों ने सोमवार सुबह से हड़ताल शुरू कर दी है। इससे बस स्टैंड से यात्री बसें रवाना नही हो पाईं। ट्रकों, डंपरों के पहिए भी थम गए हैं। यात्री बस स्टैंड एवं अन्य स्टेशन पर आने के बाद परेशान होकर अपने घर वापस जाने के लिए विवश हो रहे हैं। तो कुछ निजी वाहनों से अधिक राशी देकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है।

paleturquoise-hippopotamus-476850.hostingersite.com Hit and Run Law

वाहन चालक संघ के सदस्यों ने सुबह बस स्टैंड एवं जय स्तंभ चौराहे पर एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की और सरकार से काला कानून वापस लेने की मांग की है। ड्रायवरो जय स्तम्भ चौराहे से रैली के माध्यम से एसड़ीएम कार्यालय पहुंचे। जहा राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय पाल सिँह चौहान को सौपा।

ड्रायवरो ने बताया कि हमारी मांग जब तक पूरी नही की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सरकार द्वारा Hit and Run Law में किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। हमारी मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले।

एक्सीडेंट की घटना ड्रायवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के विरूद्ध एक्सीडेन्ट करने पर Hit and Run Law मे किये जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है।

वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा जो जुर्माना और सजा का प्राविधान किया है,उसमे गरीब ड्राइवर कहां से राशि भरेंगे और दस साल की सजा होने पर परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। ड्राइवर यूनियन ने सामूहिक रूप से नए Hit and Run Law में संशोधन करने की मांग की है।

नेताओ के ड्रायवर भी दे हमारा साथ ही ड्राइवरों ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की गाडी भी कोई ड्रायवर ही चलाता होगा,यदि उस गाडी से कोई दुर्घटना हो जाए,तो उस ड्रायवर पर भी यही कानून लागू होगा चाहिए,इसी तरह कई नेताओ की गाडिया ड्रायवर ही चलाते है।

वह ड्रायवरो ने भी हमारा साथ देना चाहिए,और नेताओ की गाडिया नही चलाना चाहिए।ड्रायवरो ने नारे लगाए कि काला कानून वापस लो।अभी तो यह अंगडाई है,आगे और लड़ाई है। पेट्रोल पंपों पर भीड़-हडताल के कारण पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो गई है| नगर के पेट्रोल पंपों पर भीड़ देखने को मिल रही है| पेट्रोल भरवानें के लिए लोग लंबी कतार लगा रहे हैं।

 

सचिन शर्मा, बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Barwah Nagar के युवा को एम पी पी एस की परीक्षा में मिली सफलता

Share This Article
Leave a Comment