एटीएम काट रहे चोरो ने दरोगा को मारी गोली ।गम्भीर हालत में बरेली अस्पताल में कराया भर्ती ।
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में आधी रात को गश्त पर निकले दारोगा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में दारोगा को छर्रे लगे हैं। अस्पताल में दारोगा का उपचार जारी है। हालांकि, दारोगा को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटनाक्रम के मुताबिक, बरेली जनपद अंतर्गत आंवला में घंटाघर भूमि विकास बैंक के पास ऑल बैंकिंग एटीएम के बाहर आधी रात करीब 2:15 बजे संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा देख गश्त पर भ्रमण शील दारोगा प्रवीण कुमार ने इस संदिग्ध व्यक्ति से ऑल बैंकिंग एटीएम के बाहर खड़े होने का कारण पूछा। इसी दौरान आनन-फानन में एटीएम के अंदर से आए एक महिला और पुरुष ने दारोगा पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले कि दारोगा कुछ समझ पाता कि फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए। घटना में दारोगा प्रवीण कुमार के छर्रे लगे हैं। सूचना पर एसएचओ आंवला मनोज कुमार, सीओ चमन सिंह चावड़ा तथा एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे। एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दारोगा अब खतरे से बाहर है। पुलिस टीम ने ऑल बैंकिंग एटीएम के अंदर छानबीन के दौरान पाया है कि दारोगा पर फायरिंग करने वाले अपराधियों के निशाने पर एटीएम था। एटीएम के अंदर गैस कटर मशीन से एटीएम काटने की कोशिश के साक्ष्य मिले हैं। संयोग से गश्त करते हुए दारोगा प्रवीण कुमार के मौके पर पहुंचने के कारण अपराधियों के अरमानों पर पानी फिर गया। इसी के चलते उन्होंने सीधे दारोगा को निशाना बना फायरिंग कर हत्या की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी कैद हो गए हैं। फुटेज साफ न होने के चलते अभी अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है.