सालाना उर्स पीलाताल रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा उर्स पाक मुकम्मल हुआ-आँचलिक ख़बरें-फय्याज खान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 22

उत्तर प्रदेश जिला बरेली के गांव परगवा़ में सालाना उर्स पीलाताल रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा उर्स पाक आज बरोज जुमेरात दोपहर एक बज कर चालीस मिनट पर कुल शरीफ की रश्म के साथ मुकम्मल हुआ‌. स्थानीय लोगों के मुताबिक पीला ताल रहमतुल्ला अलेह की मजार पर आने वालों को कभी पीले की बीमारी नहीं होती और हो जाए तो यहां आने से बीमारी ठीक हो जाती है. हजरत के चाहने वाले दूरदराज से आकर अपनी मुरादें मांगते हैं और हजरत की दुआओं से अपनी मुरादों की झोली भरके फैज पाते हैं.

Share This Article
Leave a Comment