गुरु पूर्णिमा पर शनिदेव व मां दुर्गा मूर्ति की स्थापना-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 49

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जहां बाबा प्रेमदास भगवत दास हनुमान कुटी चंदनपुर आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के दिन शनि देव मंदिर और देवी शक्ति मां दुर्गा मंदिर में मूर्ति की स्थापना की गई.
आपको बता दें की हसनपुर रहरा रोड गांव चंदनपुर में शनिवार को मंदिर में मूर्तियों की स्थापना की गई और भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी भक्तों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर मंदिर पहुंचकर वहां सबसे पहले शीश नमन किया और उसके बाद वहां साधु संतों के चरण स्पर्श किये। अशोक नागर ने कहां की भगवान के प्रति आस्था रखने वाले इंसान सदा सत्य के मार्ग पर चलकर वह सदा परोपकारी और सत्यवान कहलाता है
वही balikaon द्वारा लगभग 13-14 साड़ियों से मंदिर में स्थापित मां गंगे की मूर्ति को सजाया गया और साड़ियां अर्पित की गई। शनि देव मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के कारीगरों के द्वारा किए गया जिसमें गांव के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और गांव के लोगों के द्वारा शनि देव मंदिर का निर्माण कराने पर सभी लोगों में उत्साह देखने को मिला त्रिवेणी सूगर मिल चंदनपुर के अधिकारियों ने भी मंदिर पहुंचकर शीश नमन कर वहां प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर अशोक नागर के साथ साथ जितेंद्र सिंह गुर्जर, राजवीर सिंह, अमित कुमार, सोमेश गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, अमेज कुमार, आर एस शेरावत, चंद्रपाल सिंह, रघुवंशी ईश्वर सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे

 

Share This Article
Leave a Comment