राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 146

जिला कटनी – कटनी नगर निगम में राजस्व निरीक्षक के पद पदस्थ राकेश श्रीवास्तव को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक ने पिता की संपत्ति में पुत्र का नाम दर्ज कराने के बदले में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त जबलपुर से गई थी। जिसके बाद बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जबलपुर लोकायुक्त टीम के एएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि भट्टा मोहल्ला क्षेत्र निवासी सुरेश वंशकार द्वारा शिकायत की गई थी कि माता-पिता के निधन के बाद उनके नाम पर दर्ज संपत्ति को अपने नाम पर हस्तांतरण करने के लिए आवेदन नगर निगम में आवेदन दिया गया है, लेकिन नगर निगम में पदस्थ राकेश श्रीवास्तव द्वारा संपत्ति हस्तांरण करने के बदले में 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।

 

Share This Article
Leave a Comment