राजेंद्र राठौर
विभिन्न विभागों अन्तर्गत संचालित शासन की योजनाओं का लाभ ले- कलेक्टर
झाबुआ 29 अप्रैल, प्रशासन आपके द्वार अन्तर्गत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा शुक्रवार को विकासखण्ड झाबुआ के ग्राम गुन्दिपाडा में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुए। यहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा को शासन विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं वहां उपस्थित महिलाओं से लाडली बहना योजना में ई-केवायसी एवं फार्म रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा गया एवं जिन महिलाओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही कराया उन्हे रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कहा गया।

तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण आयोजित किया जाना है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में बता कर उनका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा गया। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि कितने ग्रामीण श्रम विभाग में पंजीकृत है तथा जिनका पंजीयन नहीं हुआ है, वे पंजीयन करा कर श्रम विभाग अन्तर्गत संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ ले। यहां पर उपस्थित जनता से पलायन को लेकर भी चर्चा की गई एवं कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति पलायन पर जाता है, तो अपने सचिव एवं सरपंच को इसकी सूचना अवश्य दे। ‘‘कैच अप अभियान‘‘ अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन का किया जा रहा है। इस हेतु जनता से आग्रह किया है कि, बच्चों को स्कूल भेजे।

अगर कोई व्यक्ति पलायन पर जाता भी है, तो अपने बच्चों को ना ले जाए। बच्चों में पढाई के प्रति रूचि जाग्रत करे। ताकि वे बडे होकर अपनी शिक्षा का उपयोग कर आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा गया, जिससे बीमारी होने पर उन्हे शासन की योजना का लाभ मिल सके। रात्रि चौपाल के इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली गई एवं संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण के आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान तहसीलदार आशिष राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेन्द्र सोलंकी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।