कटनी मध्य प्रदेश में जनसेवा मित्र गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक से जगा रहे लाड़ली बहना योजना की अलख

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 28 at 71834 AM
#image_title

जिला कटनी से रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी से आमजन को अवगत कराकर पात्र महिला हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करानें हेतु मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बड़े ही रोचक अंदाज में प्रचार- प्रसार किया जाकर योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।

कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में जिले की पात्र महिलाओं को योजना से लाभान्वित करनें के उद्देश्य से गुरूवार को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा जुहला ग्राम सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अलख जगाई गई। सी एम रिसर्च फेलो सुदीप सुहाने ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा योजना के संबंध में ऑनलाईन आवेदन पत्र भराने के साथ -साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रतिमाह मिलनें वाली सहायता राशि, योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज समग्र आई.डी, बेंक खाता नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित बैंक खातों को आधार से लिंक करनें और डी.बी.टी इनेबल्ड कराने की जानकारी भी दी गई। नुक्कड नाटक के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment