भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा।
IND vs Eng test Match 2025: कल होंगी फैंस की नज़र शुभमन गिल की कप्तानी पर
India vs England test series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून यानी शुक्रवार से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो रहा है। कल दोनों टीमें सीरीज की शुरुआत लीड्स के हेडिंग्ले से करेंगी। भारतीय टीम के लिहाज से ये सीरीज कई मायनों में महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम मैदान पर उतरेगी। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। ये सीरीज गिल के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। क्योंकि शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने का एक भी अनुभव नहीं हैं। इससे पहले रोहित शर्मा के ना होने पर जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालते थे। वहीं मेहमान टीम अनुभवी दिग्गजों से भरी है। ऐसे में भारत के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है।
टॉस की भूमिका रहेगी अहम
आमतौर पर इंग्लैंड के मैदानों पर खेल से ज्यादा टॉस की भूमिका अहम होती है। यहां की मौजूदा पिच और मौसम की स्थिति कुछ ऐसी है कि टॉस जीतना यहां रणनीतिक बढ़त से कहीं ज्यादा मायने रखता है। पिच की सतह, मौसम की गर्मी और हवा की रफ्तार मैच की दिशा टॉस के अगले डेढ़ घंटे में तय कर देगी। आमतौर पर हेडिंग्ले इंग्लैंड की गर्मियों में तीसरे या चौथे टेस्ट की मेजबानी करता है, लेकिन इस बार यह आगाज करेगा। दिलचस्प बात यह है क़िलीड्स में फरवरी के बाद से नाममात्र की ही बारिश हुई है, जिससे पिच पर कुदरती नमी की भारी कमी हो गई है। ग्राउंड स्टाफ को पिच में कृत्रिम रूप से नमी बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है।
पिच को लेकर क्यूरेटर ने क्या कहा
मौसम विभाग के अनुसार, टेस्ट के दौरान तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि तेज हवाएं सतह को जल्दी सुखाने का काम करेंगी। ऐसे में पिच का मिजाज बार-बार बदल सकता है। हेडिंगले के मुख्य पिच क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन ने कहा कि पिच की सतह को सख्त और बढ़िया उछाल वाली बताया है। लेकिन उन्होंने यह भी माना है कि पहले दिन सुबह थोड़ी हरकत हो सकती है- खासकर सीम और स्विंग के रूप में। उनके मुताबिक, बल्लेबाज बेहतर बाउंस की उम्मीद कर सकते हैं। पहले दिन की नमी और मौसम की ताजगी गेंदबाजों को थोड़ी राहत दे सकती है। गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के युग में टीम ने ऐसी ही पिचों की मांग की है, जिससे ‘बल्लेबाज अपनी स्ट्रोक-रेंज में खेल सकें और तैज खेल हो। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना इस मैदान पुर केवल परंपरा नहीं, ट्रेंड बन चुका है।
कौन लेगा विराट कोहली की जगह
टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज और उप कप्तान रिषभ पंत कल मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विराट कोहली की जगह शुभमन गिल नम्बर चार पर खेलेंगे। जबकि मैं खुद ( रिषभ पंत) 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आऊंगा। ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। यह अभी तय नहीं हुआ है। साथ ही नम्बर तीन को लेकर भी सस्पेंस है। करुण नायर को लेकर पंत ने कहा वो नंबर तीन पर आयेंगे या 6 नंबर पर अभी तय नहीं किया गया है। करुण नायर अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छे रन बनाएं है। यहीं इंग्लैंड में लायंस के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाकर प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
कब और कहां देखें India – England test series
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मुकाबले हुए हैं। जिसमें 35 मैच भारत ने जीते हैं। तो वहीं इंग्लैड को 51 मैचों में जीत मिली है। 50 टेस्ट ड्रा रहें हैं। भारत सिर्फ 9 टेस्ट इंग्लैंड में जीत पाया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इसका लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगा। वहीं लाइव टीवी प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाएगा
Follow Us
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter “X” : aanchalikkhabr