झाबुआ मध्य प्रदेश में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 21 at 115247 AM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ मध्य प्रदेश। कलेक्टर तन्वी हुड्डा द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए गए। जनसुनवाई में कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए। झाबुआ के बोहरा बाजार के रहने वाले हरीश गोयल द्वारा बताया गया कि वे दोनो पैर से दिव्यांग है, उन्हें 14 नवम्बर को मोटर साईकिल दी गई थी, जो अब चल नही रही है एवं बहुत समस्या आ रही है। मोटर साईकिल बदलकर देने या उसे ठीक करवा कर देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी धुमसिंह गामड़ निवासी काकडकुआ तहसील रामा के द्वारा बताया गया कि वे पूर्ण वृद्धावस्था में है, कम दिखाई देता है एवं चलने में भी परेशानी आती है जिस कारण वे अपने पुत्र को ग्राम पटेल के पद पर नियुक्त करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2023 06 21 at 115247 AM 1

ग्राम पंचायत माकनकुई के सरपंच द्वारा आंगनवाड़ी के समूहो की अनियमितता के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। गोपालपुरा निवासी नानजी पिता जोतिया भील द्वारा रेल्वे द्वारा अधिग्रहण की गई निजी सिचित एवं असिचित भूमि अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी जामसिंह डामोर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 2022 की सूची में नाम आने के बाद भी अभी तक खाते में राशि जमा नही होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

प्रार्थी येदु पिता गलीया भूरिया निवासी भोयरा तहसील झाबुआ द्वारा ग्राम भोयरा के डामर फलिया तहसील झाबुआ में पीने के पानी की परेशानी के संबंध में नवीन हेण्डपम्प स्वीकृत करने एवं प्रार्थी कालु पिता लालसिंह निहरता निवासी कलारा फलिया बाण्डीबार पंचायत गुवाली तहसील मेघनगर द्वारा ग्राम बाण्डीबार के कलारा फलिये में नवीन हेण्डपम्प लगवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर हुड्डा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनां का संबंधित अधिकारीगणों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर आशा परमार, डिप्टी कलेक्टर विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment