दिनांक 25.11.2022 को काकनवानी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि हरिनगर से लिमड़ी रोड़ एक गिट्टी डम्पर क्र.GJ 06 XX 8856 में अवैध शराब परिवहन कर गुजरात तरफ ले जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गिट्टी डम्पर रोककर चेक करने पर उसके अंदर कुल अवैध शराब 4492.8 वल्क लीटर किमती 2496000/-रू. की पाई गई, जिसे विधिवत जप्त किया गया। साथ ही डम्बर किमती 5,00,000/- रूपये की भी जप्त कर आरोपी प्रग्रेश पिता सामजी भाई भाबोर उम्र 22 साल निवासी ग्राम टांडी लिमडी तहसील झालोद जिला दाहोद गुजरात को गिरफ्तार किया गया।
“थाना काकनवानी की पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए किमती 24,96,000/-रू. की अवैध शराब ट्रक सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
