– असंगठित कामगार कांग्रेस के बैनर तले बिजली विभाग का किया घेराव
– विदिशा विधायक और अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने धरना, प्रदर्शन , घेराव के बाद सौंपा ज्ञापन
– सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन के साथ विभाग द्वारा दिए गए नोटिस को भी थमाया
मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में लगातार बढ़ते हुए बिजली के बिल और कानूनी नोटिस उपभोक्ताओं को भेजे जाने के विरोध में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय कटारे और कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में बिजली विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया गया.. धरना प्रदर्शन के दौरान बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर बिजली विभाग और प्रदेश सरकार को जमकर घेरा गया…. विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में इंदिरा ज्योति योजना के तहत ₹100 सौ यूनिट के हिसाब से तय किए गए थे…. लेकिन भाजपा सरकार में इसे बदल दिया …. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे पूर्व मुख्यमंत्री हो गए थे तब उन्होंने इसी विदिशा में चोरी की बिजली जलाकर मंच पर कार्यक्रम किया था.. बढ़े हुए बिजली बिलों को फाड़कर आग के हवाले किया था… लाइन कट जाने पर खुद जोड़ने की बात कही थी… सरकार में दोबारा आने के बाद भी अपने वादे भूल गए…. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को मामा होने पर भी सवाल खड़े किए…. धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने बिजली के डीई अवधेश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा… जिन उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे गए थे उनका निराकरण करते हुए वापस लिए जाने की मांग की है