कंम्पोजिट विद्यालय बनकट में चौपाल लगाकर योजनाओं की समीक्षा
चित्रकूट।केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्री भारत सरकार भूपेंद्र यादव जी ने अपने जनपद चित्रकूट भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कर्वी की ग्राम पंचायत बनकट में पहुंच कर विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर निरीक्षण किया एवं एवं कंम्पोजिट विद्यालय बनकट में चौपाल लगाकर योजनाओं की समीक्षा की।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में विकास जैसा कार्य हुआ है उन्होंने कहा कि एक ऐसे गांव को चुना गया जिसका विकास हो प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो नाम दिया आकांक्षी जनपद का अर्थ रखने की तथा विकास करने की शक्ति प्रधानमंत्री जी में है इसलिए यह चित्रकूट आकांक्षी जनपद महत्वाकांक्षी जनपद है प्रधानमंत्री मोदी के सात साल में किए गए कार्यों से लोगों को लाभ मिला है यह है सरकार एक गरीब कल्याणकारी सरकार है जो पेंशन की योजनाएं लागू करके उसके खाते में पेंशन सीधे भेजी जाती है गरीब का हक गरीब के खाते में जाता है प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के योगी जी ने गर्भवती महिलाओं, कुपोषण से पीड़ित छोटे बच्चों के पोषण की बात हो अन्य योजनाएं लागू की गई है कहा कि मेरा उद्देश्य विशेष रूप से आकांक्षी जनपद का भ्रमण कर केंद्र सरकार को किए गए कार्यों से अवगत कराना है, कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मंत्रियों को आदेश दिया है कि जनपद में जाकर सरकार के कार्यों की समीक्षा करें और देखें। उन्होंने स्वयं सहायता समूह, आशा बहू ग्राम रोजगार सेवक आगनबाड़ी कार्यकत्री पंचायत सहायक से बात कर कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को बधाई देते हुए कहा कि जनपद में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर हुआ है, उन्होंने कहा कि 7 साल में मोदी के कार्यकाल में बहुत सी सुविधाओं पर कार्य हुए हैं सभी योजनाओं को जोड़ते हुए विकास कार्य हुए हैं हक सबको मिलने लगा उन्होंने कहा कि संविधान में 29 विषय है जिस पर कार्य किया जा रहा है नीचे के पायदान पर आंगनबाड़ी आशा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आज बात करने का अवसर मिला उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश, प्रदेश, जनपद आगे बढ़ रहे हैं।
तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री जी ने गर्भवती महिलाओं में सविता अर्चना की गोद भराई की तथा आदिम सिंह लक्ष्मी को अन्नप्राशन तथा विष्णु खुशी प्रियांशी रितु मानसी को पुष्टाहार एवं रामदुलारी रजनी को प्रधानमंत्री आवास की चाभी एवं स्वीकृति पत्र प्रदान की एवं निःशुल्क खाद्यान्न वितरण भी किया गया तथा मुन्नी फूलचंद बबलू को शौचालय का स्वीकृति पत्र भी वितरण किया, इसके पूर्व मंत्री जी ने सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मंत्री जी ने स्मार्ट क्लास भी देखें एवं छात्र छात्राओं से पठन-पाठन मीनू के अनुसार भोजन मिलने की जानकारी की एवं लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल,अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र गुप्ता, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी देवेश कोरी, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, उप जिलाधिकारी करबी पूजा यादव सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सोना देवी, सचिव अनिल सिंह सहित ग्रामवासी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।