चोरी की तीन मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें- शम्स उददीन बदायूँ

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 22 at 6.36.37 PM

 

उसैहत / बदायूॅं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ०पी० सिंह पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण में थाना उसहैत पुलिस द्वारा चैकिंग दौरान ग्राम हरेण्डी तिराहा से 03 अभियुक्तों,

 

साजिद पुत्र जुनैद निवासी मौहल्ला सुजावलपुर नई बस्ती सहावर रोड कस्बा व थाना गंज डुण्डवारा जनपद कासगंज, नवेद पुत्र शकील निवासी मौहल्ला मूलचन्द्र कस्बा व थाना गंज डुण्डवारा जनपद कासगंज तथा सुरेन्द्र पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम अल्हैपुर थाना गंज डुण्डवारा जनपद कासगंज को चोरी की 03 मोटरसाइकिल तथा 02 अवैध तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

Share This Article
Leave a Comment