कर्वी, चित्रकूट: नेत्रहीन दिव्यांग बालिकाओं की शैक्षिक उन्नति के लिए संचालित दृष्टि नेत्रहीन बालिका विद्यालय में पठन-पाठन के कार्य का आरंभ सोमवार को ग्रीष्मावकाश के समापन के बाद महान शिक्षाविद डॉ हेलन केलर की जयंती के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुषमा सिंह ने माता सरस्वती व डॉ हेलन केलर के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा गुप्ता ने कहा कि डॉ हेलन केलर दृष्टिबाधित होने के साथ मूकबधिर भी थी, इसके बाद भी उन्होंने पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त की और सैकड़ो किताबें लिखी। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग जनो के लिए अनेको कार्य किए। आज उन्ही के जन्मोत्सव के अवसर पर संस्थान द्वारा पुनः शैक्षणिक क्रिया कलापों का प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा शिक्षिका अंजूसा जायसवाल, बसंती, संगीता, रानी हॉस्टल वार्डेन रमा शुक्ला आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।