खैराई में श्रीराम महायज्ञ का हुआ ध्वजा रोपण-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 15 at 7.02.36 PM 1

 

विदिशा // जिले की नटेरन तहसील के ग्राम खैराई में श्री राम महायज्ञ का आज ध्वज रोपन किया गया है हम आपको बता दें कि भगवान श्री राम की कृपा से ग्राम खैराई में 108 कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 8 मई 2022 रविवार से 16 मई 2022 सोमवार तक किया जाएगा
जिसमें श्री मां भगवती दुर्गा देवी जी एवं श्री हनुमंत लाल जी कि प्राण प्रतिष्ठा की जाएगीWhatsApp Image 2022 04 15 at 7.02.36 PM
धर्मानुरागी सज्जनों अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री सीता राम जी सरकार की अनुकंपा से श्री हनुमान जी के पावन सानिध्य में रघुवंश शिरोमणि यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री महंत कनक बिहारीदास जी महाराज तेरह भाई त्यागी जी की जन्मभूमि धर्म ग्राम खैराई तहसील नटेरन जिला विदिशा मध्य प्रदेश के पावन सानिध्य मैं एवं सत्प्रेरणा से समस्त क्षेत्रवासी धार्मिक जनों के सहयोग से जनकल्याण हेतु विराट श्री 108 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें सभी भक्तजन तन मन धन से अपना सहयोग देकर पुन प्राप्त करें
कलश यात्रा दिनांक 8 मई 2022 रविवार को ग्राम दास खजूरी राम जानकी जगदीश मंदिर वांह नदी के तट से प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12=30 बजे यज्ञ स्थल ग्राम खैराई पहुंचेगी आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की है

Share This Article
Leave a Comment