ईरान ने कतर के अमेरिकी बेस पर दागी मिसाइलें,
ईरान ने जवाबी कार्रवाई के चलते अमेरिका के कतर एयरबेस पर एक साथ कई मिसाइलें दागकर युद्ध को नया मोड़ दिया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान को अमेरिका अब तबाह करके ही दम लेगा।
Iran Attack on American Air base Quatar: बीते रविवार 22 जून को अमेरिका सेना ने ईरान के अन्दर घुसकर उसके तीन परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया था। हमलें से ईरान के परमाणु ठिकानों को बड़ा नुकसान भी पहुंचा था। जिसके जवाब में ईरान ने कल अमेरिका को बड़ा झटका दिया है। ईरान ने सोमवार को कतर में अमेरिकी ठिकानों पर छह मिसाइलें दागीं। इस हमले को ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले इजरायली सेना ने सोमवार को ईरान के छह हवाई अड्डों पर हमले किए। उधर, कतर ने कहा कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि ईरान ने कतर में अमेरिका के अल- उदीद एयरबेस पर हमले किए। अमेरिका द्वारा संचालित यह एयरबेस मध्य-पूर्व का सबसे बड़ा अमेरिकी अड्डा है। यहां करीब 10 हजार सैनिक रहते हैं। सोमवार शाम को कतर की राजधानी दोहा में कई धमाके सुने गए। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाने के बाद इजरायल उद्देश्यों को पूरा करने के करीब है।
ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन के दिए संकेत
इजराइल ने जब 13 जून को ईरान पर हमला किया था। तभी से ईरान में इजराइल और अमेरिका सत्ता परिवर्तन करने की रणनीति बना रहे थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले के बाद अब तेहरान में सत्ता परिवर्तन की संभावना के बारे में भी विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर तेहरान अमेरिकी बलों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो उस पर और हमले किए जाएंगे। सोमवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘टूथ सोशल’ पर कहा कि अमेरिका के हमले में ईरान के परमाणु केंद्रों को भारी क्षति पहुंची है।
ट्रंप नेईरान में सत्ता परिवर्तन को लेकर कहा, सत्ता परिवर्तन शब्द का इस्तेमाल करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन अगर मौजूदा ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा? एमआईजीए (मेक ईरान ग्रेट अगेन)।
इससे पहले ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने पहले संकेत दिया था कि वे ईरान के साथ वार्ता फिर से शुरू करना चाहते हैं।
ईरान ने मोसाद के जासूस को फांसी पर लटकाया
पिछले दिनों यह खबर आई थी कि ईरान ने मोसाद के चार जासूसों को पकड़ा है। जो ईरान में रहकर इजराइल को सेना और सरकार से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के एक जासूस को फांसी पर लटका दिया है। इजरायल से संघर्ष के बाद ईरान ने तीन लोगों को फांसी दी है। ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है। प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फागरी ने ट्रंप कौ संबोधित कर कहा कि आप युद्ध शुरू कर सकते हैं, लेकिन हम खत्म करेंगे। ईरान ने अमेरिकी हमलों के मद्देनजर इजरायल पर तेल अवीव और हाइफा समेत कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन की बौछार कर दी। जानकारों का कहना है कि ईरान और लोगों को फांसी दे सकता है। बता दें कि ईरान पर हमले के लिए अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया। पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों का जवाब देते हुए ये बयान दिया है।
ईरान के फोर्डो केंद्र को हुआ भारी नुकसान
इजराइल और अमेरिका मिलकर ईरान के परमाणु केंद्रों को पूरी तरह से तबाह करने की जुगत में लगे हुए हैं। अमेरिका ने रविवार को ईरानी फोर्डों परमाणु केन्द्र को निशाना बनाया था। जिसमें उसे बडा नुकसान हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए (आईएईए) के प्रमुख ने फोडों में ईरान के भूमिगत प्रतिष्ठान को बहुत भारी नुकसान होने की आशंका जताई है। सोमवार को आईएईए प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने यह जानकारी दी। अमेरिका ने रविवार को ईरानी परमाणु सुविधाओं पर बंकर-बस्टिंग हथियारों का पहली बार युद्ध में इस्तेमाल किया था, ताकि पहाड़ में खोदे गए फोर्डो यूरेनियम-संवर्धन संयंत्र सहित साइटों को नष्ट करने का प्रयास किया जा सके।