नगर परिषद ने की कराई नगर में मुनादी – , नियम न मानने पर होगी दुकान शील —
ग्राहक एवम दुकानदार पहने मास्क , दुकानों के बाहर बनवाये गोल घेरे
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन , बिना मास्क के ग्राहक को न दे सामान —
बिना मास्क मिलने पर होगी चालानी कार्यवाही —
–कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई तीसरी लहर को देखते हुए नगर परिषद का मैदानी अमला बस्ती, मोहल्लों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरूक कर रहा है। टीमें गठित कर लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजारों, आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों, बस्तियों, मोहल्लों में लगातार मुनादी भी कराई जा रही है। लोगो को समझाइश दी जा रही है कि भीड़भाड़ वाली जगहों, बाजारों, दुकानों व सार्वजनिक स्थानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। बिना मास्क वाले ग्राहकों को दुकानदार सामान क्रय विक्रय न करें एवम दुकानों के बाहर गोल घेरे बनवाएं, ऐसा न मिलने पर चालानी कार्यवाही एवम दुकान शील कर दी जावेगी ।
घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।