कलेक्टोरेट बगीचे में जिले के सेवा प्रदाताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, सर्वर में आ रहीं तकनीकी समस्याओं से कायों में आने वाली परेशानियों को लेकर जताया तीव्र विरोध-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 05 at 2.07.14 PM 1

 

महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक भोपाल के नाम उप-पंजीयक एवं एसडीएम झाबुआ को सौंपा ज्ञापन

5 से 8 जनवरी तक कार्यों से पृथक रहेंगे जिले के सभी सेवा प्रदाता

झाबुआ। जिले के सेवा प्रदाताओं की महत्वपूर्ण बैठक 4 जनवरी, बुधवार दोपहर कलेक्टोरेट उद्यान में आयोजित हुई। जिसमें पिछले कुछ समय से मप्र शासन के पंजीयक पोर्टल पर सर्वर में आने वाली तकनीकी समस्याओं को लेकर सेवा प्रदाताओं को कार्य में आ रहंी दिक्कतों को लेकर कड़ा विरोध जताया एवं सर्व-सम्मति से तय किया गया कि 5 से 8 जनवरी तक इस समस्या की ओर उप पंजीयक एवं मु्रद्रांक कार्यालय भोपाल का ध्यानाकर्षण हेतु जिले के समस्त प्रदाता कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही उक्ताषय का सूचना-पत्र महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक भोपाल के नाम उप-पंजीयक एवं एसडीएम झाबुआ को भी सौंपा गया।
जानकारी देते जिला सेवा प्रदाता संघ अध्यक्ष नीतिन कोठारी एवं सचिव विकास अरोड़ा ने बताया कि शासन केे पंजीयक कार्यालय के पोर्टल पर सर्वर में आए दिन तकनीकी समस्या के कारण लिमिट नहीं बनने के साथ डीड कन्ज्यूम करने के बाद अचानक से ही गायब हो जाती है। स्टाम्प प्रिंट करने में दिक्कते आ रहीं है। जिससे सेवा प्रदाताओं को पक्षकारों को जवाब देना मुश्किल होने के साथ कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रहंी है, इसलिए सभी की मांग है कि जब तक भोपाल से सर्वर संबंधी इस समस्या का निदान नहीं होता है, तब तक 5 से 8 जनवरी, 4 दिन तक सभी हड़ताल पर अर्थात कार्य नहीं करेंगे, फिर भी समस्या का समधान नहीं होने पर आगे भी हड़ताल बढ़ाई जाएगी। बैठक में एवं पत्र देते समय झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, थांदला सहित अन्य स्थानों से सेवा प्रदाताओं मे आदित्य वाजपेयी, सार्थक मेहता, भूपेषकुमार भटवेरा, गोपाल बुंदेला, परवेज खान रानापुर, स्वपनेश मिस्त्री, आयुश कुमार जैन, महेन्द्रकुमार जैन आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment