सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 15 at 3.49.18 AM

झाबुआ 14 सितम्बर, 2022। 31 अगस्त 2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 14 सितम्बर 2022 मंगलवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आईएएस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कलेक्टर जिला झाबुआ सोमेश मिश्रा (आईएएस) ने माह अगस्त 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए । मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है ।
मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्यकर समय व्यतित करे । मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे । कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है जिसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया । इस सम्मान सह बिदाई समारोह में
श्रीमती अनीता डामोर, श्रीमती रमिया निनामा, श्रीमती आशा सोलंकी, कुंवर सिंह चौहान, प्रकाशचन्द्र हिहोर, कोमल सिंह गामड, शंकरलाल गवली, माधव सिंह रावत, कलसिंह वाखला, समसू डामोर, कन्हेया लाल परमार, महेश्वर सिंह भटनागर, को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड मनोहरदास चौहान दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मनोहरदास चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment