पार्टी को मजबूत करना ही हमारा कर्तव्य है –तोमर —
बूथ क्रमांक 227 पर पहुंचे देवेंद्र प्रताप तोमर
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत —
बूथ विस्तारक अभियान नहीं महाअभियान है इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही रीति और नीति जन जन तक पहुँचाने के लिए इस महाभियान की शुरुआत की गई । इसीक्रम में आज भितरवार में बूथ क्रमांक 227 पर भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू भैया पहुंचे और उन्होंने बूथ कमेटी का डिजीलाइटेशन पंजीयन किया जिसमे अजय यादव को बूथ समिति अध्यक्ष , श्रेयांस जैन को महामंत्री और बीएलए अमित पालीवाल को बनाया और उन्होंने कहा यह योजना अब तक राजनीति अभियान में सबसे बड़ा महाअभियान है जिससे पार्टी बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर और राष्ट्र स्तर तक मजबूत होगी । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन एवम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर समस्त भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।