शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर आमोलपठा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग लूटों मे शामिल एक लूट के आरोपी को गिरफतार किया है वहीं पकडे गये लुटेरे के कब्जे से लूट के 6 हजार रुपए सहित लूट मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है वहीं पकडे गये लुटेरे के तीन साथी अभी फरार है
बताया जा रहा है कि आमोलपठा
थाना क्षेत्र अंतर्गत जुलाई के महीने में पेट्रोल पंप के मुनिम के साथ चार लाख रुपए की लूट हुई थी
वहीं 24 नवंबर को सर्राफा व्यवसाई के साथ भी लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरों सहित 60 हजार रुपए नगद की लूट की गई थी
और इन दोनों लूट मे आमोलपठा का रहने वाला रामकुमार कुशवाहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसने पूछताछ में बताया कि दोनों ही लूट मे उसके द्वारा अपने तीन साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था
वहीं इस लूट कांड के अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है

