विधान सभा की दौड़ से हटने के बाद भी जनसेवा में जुटे हैं रमेश गंगवार-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
6 Min Read
hqdefault 15

विधान सभा की दौड़ से हटने के बाद भी जनसेवा में जुटे हैं समाजसेवी रमेश गंगवार, लग रहा है जनता दरबार

जिला बरेली के तहसील नवाबगंज के ग्राम दलेलनगर समाजसेवी रमेश गंगवार के यहां। अब तक सैंकड़ों निर्धन कन्यायों का विवाह करा चुके दलेलनगर वासी, समाजसेवी,रमेश गंगवार एक अरसे से अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्यायों का निबटारा कराते आ रहे हैं प्रत्येक रविवार को लगने वाले उनके इस जनता दरबार में आस पास के लोगों का हुजूम लगा रहता है. जिन्हे रमेश गंगवार यथा सम्भव मदद कर समस्यायें हल कराते हैं।
समाजसेवा में लगे रहने के बाद रमेश गंगवार को क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह मिला और जनता की मांग पर उन्होने गत विधान सभा चुनाव में भाजपा से टिकेट की सशक्त दावेदारी भी की थी लेकिन टिकेट पाने में सफल नहीं हो सके । लेकिन इसके बाद भी उनका ये जनसेवा का अभियान लगातार जारी है आज भी बीसियों लोगो ने यहां पहुंच कर अपनी समस्यायें रखीं जिनका वांछित समाधान कराने का प्रयास समाजसेवी रमेश,गंगवार द्वारा किया गया तो दरबार में चुनावी चर्चा भी खूब हुई ।

 

पिछली बात आपको बताते चलें जैसे कि समाजसेवी रमेश गंगवार को भाजपा से टिकट नहीं मिला उसके बाद में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है जैसे के बताते चलें 8,9 100 कन्याओं की शादी अपने मंदिर शिव मंदिर पर या उनके घर पर जाकर कन्याओं को आशीर्वाद देकर और उनकी शादी कराई है गरीब लोगों को जो भी चीज की जरूरत होती है तो समाजसेवी रमेश गंगवार हमेशा उनके साथ रहते हैं चाहे मंदिर का मामला हो या मस्जिद,का मामला हो या दरगाह का मामला हो सभी लोगों के चाहिता बन चुके हैं समाजसेवी रमेश गंगवार पिछली बात करें तो जनता ने खुद उनसे कहा था कि आप विधायकी का चुनाव लड़ो लेकिन वह भाजपा के बहुत करीबी थे उनको टिकट ना मिला इसीलिए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया जैसे कि आपको बताते चलें,जब वह संभावित प्रत्याशी थे टिकट नहीं मिलने के बाद भी लोगों बहुत जनता का प्यार मिला उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं हम केवल समाजसेवी हैं और समाजसेवी ही करेंगे जैसे के नवाबगंज के,रामलीला मैदान में शोभा यात्रा के दौरान आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उन्होंने भी भारी संख्या में भीड़ देखी समाजसेवी रमेश गंगवार की

उन्होंने समाजसेवी रमेश गंगवार का आभार व्यक्त किया उसके बाद दूसरे दिन बरेली में आए भाजपा गृहमंत्री अमित शाह ने समाजसेवी रमेश गंगवार की भीड़ को देखकर कहा हम जानते हैं तुम सब समाजसेवी रमेश गंगवार हो और रहोगे अमित शाह ने कहा अपनी रमेश गंगवार बैनर नीचे कर लो टिकट तुमको ही मिलेगा लेकिन किसी कारण समाजसेवी रमेश गंगवार को टिकट नहीं मिला उसके बाद में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन अपने आवास ग्राम दलेलनगर में दे दिया लेकिन समाजसेवी रमेश गंगवार ने जनता से कहा तुम्हारे कहने पर मैंने टिकट मांगा था पर मैं तुम अपने आप को अकेला मत समझना मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और रहूंगा और आज भी मेरे दलेलनगर आवास पर घर पर जनता दरबार लगते है तुम्हारे हमेशा सुख और दुख में काम आऊंगा और आता रहूंगा इसीलिए मैं अपने घर पर जनता दरबार लगाता हूं मेरी युवा टीम ने उन्होंने बहुत कुछ किया उन्होंने कहा,मेरी युवा टीम बहुत मुझसे ज्यादा तेज है और आज भी तेज रहती है इसीलिए मैं उन लोगों को देखकर अपने गरीब भाइयों को देखकर अपने आवास पर यहां जनता दरबार लगाता हूं क्योंकि मैं खुद एक गरीब परिवार से हूं इसीलिए मैं गरीबों का दुख और दर्द समझता हूं हिंदू हो या मुसलमान हो सभी लोग समाजसेवी रमेश गंगवार को अपना भाई मानते हैं

इसीलिए समाजसेवी रमेश कुमार ने कहा है मेरे दरबार हिंदू हो या मुस्लिम हो सभी के लिए मेरे दरबार खुले हैं और हमेशा खुले रहेंगे चाहे मेरी बीबी पुष्पा गंगवार हो यह मेरे भाई छत्रपाल प्रधान हो या युवा टीम मैं मेरे बहुत साथी हैं छात्र संघ जिलाध्यक्ष सुनील गंगवार या युवा टीम मेरी जो भी है वह बहुत समझदार है वह अपने आप को रमेशवादी कहते हैं वह उनका प्यार और मोहब्बत है बाकी गांव में भी सब मुझे अपना बच्चा या भाई मानते हैं और मानते रहेंगे मैं केवल समाजसेवी रमेश गंगवार दलेलनगर के नाम से जाना जाता हूं मैं भगवान से यह प्रार्थना करता हूं मुझे इतना पैसा दे कि मैं नवाबगंज की जनता का हमेशा सहयोग करता रहूं क्योंकि मैं खुद एक गरीब परिवार से हूं गरीबों का,उनका दर्द समझता हूं और समझता रहूंगा मेरे घर से कोई व्यक्ति खाली नहीं जाएगा मैं नहीं हूं तो मेरी बीवी पुष्पा गंगवार या मेरे भाई छत्रपाल गंगवार हमेशा आप लोगों के काम आएंगे मैं जनता दरबार इसीलिए लगाता हूं और मैं खुद स्वयं ग्राम दलेलनगर अपने आवास पर उपस्थित होता हूं मैं जनता की बात सुन सकूं और मेरे साथ मेरी युवा टीम भी मौजूद होती है मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं मैं एक नेता नहीं हु मैं गरीब लोगों का समाजसेवी हूं मैं तुम्हारा भाई हूं हर सुख दुख में हमेशा तुम्हारे काम आऊंगा यह कहना समाजसेवी रमेश गंगवार का

Share This Article
Leave a Comment