छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मोहला की महत्वपूर्ण ब्लाक स्तरीय बैठक-आंचलिक ख़बरें-हेमंत वर्मा

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 23 at 6.00.38 PM 1

 

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मोहला की महत्वपूर्ण ब्लाक स्तरीय बैठक “वेतन विसंगति दूर कराने” सहित विभिन्न मुद्दों को हल करने व संगठन की एकता को मजबूती प्रदान करने को लेकर संपन्न हुआ।

राजनांदगांव//- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई मोहला की महत्वपूर्ण बैठक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू की मुख्य अतिथि के रुप में हाईस्कूल मैदान- मोहला में संपन्न हुआ।

👉 बैठक का प्रमुख उद्देश्य फेडरेशन को मजबूती प्रदान करना,जिससे भविष्य में होने वाले गतिविधियों में हमारी एकता बनी रहे।

👉 ब्लाक अध्यक्ष- सुनील शर्मा,ब्लॉक सचिव-मक्खन साहू,ब्लॉक उपाध्यक्ष- श्रवण कुमार डहरे व ब्लॉक कोषाध्यक्ष-सुशील सांडिल्य ने कहा की मोहला ब्लाक फेडरेशन की एकता सदा कायम रहे, क्योंकि इस संगठन से हम सभी को एक नई ऊर्जा और पहचान मिली है, फेडरेशन संगठन एक परिवार की तरह है, जिसमे छोटी मोटी बाते होती रहती है, उस पर हमे ज्यादा ध्यान न देकर, हमारी एकता सदैव इसी तरह बनी रहे इस दिशा में काम करनाआवश्यक है, संगठन सभी सहायक शिक्षकों की हितों की रक्षा करने हेतु सदैव समर्पित है।

👉 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के तेजतर्रार व संघर्षशील जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोहला ब्लाक फेडरेशन संगठन की एकता की मिशाल पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में है। 18 दिनों तक “वेतन विसंगति दूर कराने” की मांग को लेकर मोहला ब्लॉक के साथी अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति राजधानी-रायपुर में प्रदान किये,मोहला ब्लॉक फेडरेशन के सभी साथियों को उनके संघर्षशीलता एवम कर्मठता के लिए बहुत-बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ। हम सभी को “वेतन विसंगति दूर कराने” के लिए एकजुट होकर काम करते रहना होगा,आने वाले समय मे निश्चित तौर पर “वेतन विसंगति दूर जरूर” होगी। जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने आगे कहा की संगठन से बढ़कर कोई व्यक्ति नही है, हम सभी को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संगठन के माध्यम से एक नई पहचान मिली है, संगठन सभी सहायक शिक्षकों की हक व अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेगा,जिसमे आप सभी की भागीदारी भी सुनिश्चित होना चाहिए।WhatsApp Image 2022 02 23 at 3.52.48 PM

👉 राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने आगे कहा कि स्थानीय समस्याओं व जिला स्तरीय समस्याओं को हल करने के लिए सभी पदाधिकारी गण कटिबद्ध हैं,हमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सभी साथियों से आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि सहायक शिक्षको की पदोन्नति के बाद भी हमारी एकता सदैव इसी तरह बनी रहेगी।

👉 *मोहला ब्लॉक स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, सुनील शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष), सुशील शांडिल्य (कोषाध्यक्ष), मक्खन साहू (सचिव), श्रवण डहरे( उपाध्यक्ष), छबीलाल कोरेटी (जोन प्रभारी-गोटाटोला), राधेश्याम नेताम( ट्राईबल विभाग प्रभारी), कौशल किशोर साहू( संकुल अध्यक्ष), युगल किशोर सिन्हा (सदस्य ),नरेंद्र देवांगन (संकुल अध्यक्ष), दीपक राजपूत (संकुल अध्यक्ष), नंदकुमार साहू (संकुल अध्यक्ष), यशवंत माहले (संकुल अध्यक्ष), रोशन लाल यादव (संकुल अध्यक्ष), दीनदयाल मौहान(संकुल अध्यक्ष), शिवशंकर कोर्राम( जिला महासचिव), धनीराम देवांगन, ललित साहू, सुरेंद्र नेताम, ललित कुमार कोमा, विश्वनाथ बढ़ाई, श्रीमती लक्ष्मी गेडाम ( महिला ब्लॉक अध्यक्ष), सरिता खान (जिला संयोजक), श्रीमती किरण बाला लाटीया( पूर्व ब्लाक अध्यक्ष), श्रीमती रुखमणी सिन्हा( जिला महामंत्री), श्रीमती असरानी देशमुख (जिला महासचिव),श्रीमती करुणा ठाकुर( जिला संगठन मंत्री), श्रीमती मंजू लता देशमुख (ज़ोन प्रभारी-मोहला महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती प्रभा साहू( ब्लॉक संरक्षक), प्रमिला सिन्हा (ब्लॉक महासचिव),श्रीमती भुनेश्वरी सहारे (ब्लॉक सचिव महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती रेखा कुंजाम (सदस्य ) श्रीमती जमुना क्वाची (सदस्य)आदि साथी इस बैठक में उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव ने दी है।

Share This Article
Leave a Comment