उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।जिससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बदायूं-मथुरा मार्ग पर ग्राम गंगोरा के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।जिससे बाइक चला रहा लल्लू सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया।घायल को सड़क पर पड़े देख राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस व एम्बुलेंस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया