अंसारी क़ॉलोनी में जर्जर पोल से हो सकता है हादसा-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो में अंसारी कॉलोनी में काफी लंबे समय से बिजली का पोल एक तरफ झुक गया है। तेज हवा में पोल कभी भी गिर सकता है। इससे आने-जाने वाले लोगों के साथ हादसा होने का डर बना हुआ है। नगर के लोगों ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। कॉलोनी के लोग बताते है कि पोल नीचे की तरफ से जंग लगने से गलने के कारण एक तरफ झुक गया है। जिसके कारण ऊपरी हिस्सा मुख्य सड़क की तरफ झुका गया है। उक्त कॉलोनी काफी समय एक मिनी बाईपास बनकर रह गया है। जिसके कारण यहां हर समय लोगों की वाहनों के साथ आवाजाही बनी रहती है। जर्जर पोल के गिरने से कोई हादसा न हो इसके लिए कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है। लेकिन बिजली विभाग ने पोल को बदलने की दिशा में कोई काम नहीं किया है। इससे पोल के गिरने से हादसा होने की समस्या जस की तस है। इधर जेई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर के जर्जर एवं झुके पोलों को ठीक कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। नगर के सिरासौल रोड मजिस्द के सामने लगे झुके पोल को बदलकर नया पोल लगवा दिया गया है। इस पोल को भी शीघ्र बदलने का काम किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment