म .प्र के सतना जिले मे इंडियन आयल द्धारा भेजी जा रही डीजल पेट्रोल के टैंकरो मे भारी फर्जीवाड़ा आया सामने दरसल जबलपुर से जो टैंकर डीजल के सतना आते है उनको पहले पेट्रोल पंम्पो मे टीपी खोलने जाने का नियम है और टीपी खुलने के बाद पेट्रोल पंम्पो मे ही डीजल खाली होना चाहिए लेकिन जिस दिन से डीजल पेट्रोल के रेट बढे़ है उस दिन से बंसल पेट्रोल मे टैकर पहुंचते तो जरूर है और टीपी भी खुलती है लेकिन उसके बाद सीधी गाडिय़ां प्रिज्म सीमेंट मे पहुंचती है और वहाँ खाली करने के बाद वापस आ जाती है जबकि प्रिज्म सीमेंट के पास डीजल का टैंकर खाली कराने की कोई परमीशन नही है वावजूद इसके बंसल पेट्रोल पंम्प के मालिक के मिली भगत से खेल होता है जिससे सरकार को मिलने वाले टैक्स मे लाखो के चोरी की चपत लगती है
डीजल पेट्रोल के टैंकरो मे भारी फर्जीवाड़ा आया सामने-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
